YAJUD MAJUD STORY IN HINDI – याजूज माजूज कब आएंगे

YAJUD MAJUD STORY IN HINDI
YAJUD MAJUD STORY IN HINDI

YAJUD MAJUD STORY IN HINDI याजूज माजूज कब आएंगे याजूज माजूज कौन थे याजूज माजूज की कहानी याजूज माजूज का वाक्या इन हिंदी

इस्लाम समुदाय का मानना है कयामत से पहले दुनिया में याजूज माजूज (Yajuj Majuj) का खरूज होगा यह सद्दे सिकन्दरी से निकलेंगे और सारी दुनिया में फ़ैल जायेंगे। याजूज माजूज का जब आना होगा। ऐसे में वह दुनिया के अमन अमान को तबाह व् बर्बाद कर देंगे। एक सवाल याजूज माजूज कौन थे?

अक्सर पूछा जाता है:- आपको बता दे, याजूज व माजूज हज़रत नूह अलैहिस्सलाम के बेटे याफ़िस की औलाद से हैं। यह दोनों चार सौ क़बीलों और उम्मतों के सरदार हैं। उनकी कसरत का कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जासकता है। मख़लूक़ात में फ़रिश्तों के बाद उन्हें कसरत दी गई है।

YAJUD MAJUD STORY IN HINDI
YAJUD MAJUD STORY IN HINDI

YAJUD MAJUD STORY IN HINDI

READ HERE YAJUD MAJUD STORY IN HINDI – याजूज व माजूज (Yajooj Majooj) – हज़रत नूह अलैहिस्सलाम के तीसरे बेटे यासिफ के ओलाद में से एक है याजूज माजूज का जिक्र कुरआन पाक में भी मिलता है

यह एक फसादी कौम में से एक थी लुट मार करना, अच्छे एंव भले लोगो को परेशान करना याजूज माजूज के पेशो में से एक पेशा था कहा जाता है याजूज माजूज की तादाद बहुत ही ज्यादा है यह बहार के मौसम में निकलते थे

हरी चीजे खाने के साथ साथ इंसान परिंदा जानवर से लेकर हर जीवित चीज को खा जाते थे याजूज माजूज कब आएंगे ऐसे में इसके बारे में पता चलता है याजूज माजूज कयामत आने से पहले जाहिर(निकलना) होंगे साथ ही यह पूरी दुनिया में छा जायेंगे और हर तरफ कोहराम मचा देंगे

याजूज माजूज कब आएंगे

याजूज माजूज (Yajooj Majooj) का कुरआन पाक में जिक्र मिलता है इस्लाम के अनुसार याजूज माजूज फसादी कौम थी ज़मान – ए- फ़तरत में हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के बाद जब ज़ुल क़रनैन उस जगह पहुचे

जहा याजूज माजूज का जुल्म था ऐसे में वहा के मख्लुक से हजरत जुल करनैन को याजूज माजूज का वाक्या पता चला फिर लोगो ने हजरत जुल करनैन से मदद की गुहार किया

ऐसे में हजरत जुल करनैन ने दो पहाड़ो के उस दरमियान को जिससे याजूज माजूज आते जाते थे उसे अल्लाह पाक के हुक्म से लोहे या शीशे की दिवार बना दिया इस तरह से याजूज माजूज हमेशा के लिए कैद हो गए

याजूज माजूज की दीवार के बारे में जिक्र मिलता है कि यह 200 गज़ ऊँची और 50 या 60 गज़ चौड़ी है याजूज माजूज की दिवार को सद्दे सिकन्दरी के नाम से भी जाना जाता है ऐसा इसलिए क्योकि ज़ुल क़रनैन का असली नाम सिकन्दर था

याजूज माजूज कब आयेंगे

यहाँ जाने याजूज माजूज कब आयेंगे ? Yajooj Majooj के आने के बारे में पता चलता है कि – इमाम अलैहिस्सलाम के ज़हूर तक यह बंद रहेंगे हजरत ज़ुल क़रनैन के द्वारा दीवार बनाने के बाद याजूज माजूज का खुराक सांप करार दिया गया जो सीधे आसमान से बरसते है

जब तक इमाम अलैहिस्सलाम के ज़हूर नहीं होता यह कौम कैद ही रहेगा याजूज माजूज हर दिन दीवार को चाटकर काटते है और अगले दिन के लिए दिवार चाटने के लिए छोड़ देते है लेकिन अगले दिन दीवार पहले जैसे हो जाती है

क़यामत के नजदीक इमाम अलैहिस्सलाम के ज़माने में याजूज माजूज का खुरुज होगा और दिवार भी कट जायेगी फिर दुनिया के निजाम को याजूज माजूज की फ़ौज बिगाड़ना शुरू कर देगी जहा से भी याजूज माजूज की फ़ौज गुजेरेगी

वहा कुछ भी वह न छोड़ेंगे यहा तक की समुंदर का सारा पानी पी कर खुश्क यानी सुखा बना देंगे इनकी फ़ौज लोगो पर जुल्म करेगी, तहस नहस करेगी उसके बाद मुल्के शाम की तरफ पूरी फ़ौज रवाना होगी

READ MORE