WAZU KARNE KA TARIKA | WAZU KA TARIKA

WAZU KARNE KA TARIKA WAZU KA TARIKA
WAZU KARNE KA TARIKA WAZU KA TARIKA

WAZU KARNE KA TARIKA WAZU KA TARIKA wazu ka tarika step by step wazu ka tarika with picture wazu ka tarika sunni wazu ka tarika in quran

मर्द हो या औरत दोनों को वजू करने का सही तरीका पता होना चाहिए। इस्लाम में नमाज और कुरआन शरीफ पढने से पहले पाक साफ़ होना और वजू करना अच्छा माना जाता है।

नमाज पढने का सही तरीका पहले ही बताया गया है जैसे नमाज की दुआं, सूरह, आयत, तरीका इत्यादि, नमाज पढ़ने से पहले पाक साफ़ होना और वुज़ू (WUZU) बनाना बेहद जरुर है

इस्लाम में मर्द एंव औरत दोनों के लिए नमाज पढ़ने के लिए सख्ती है इसलिए पांच वक्त की नमाज अदा करना चाहिए साथ ही अगर वजू बनाने नहीं आता तो सीखे

हर मुसलमान भाई बहन को वजू करने का सही तरीका पता होना चाहिए। वजू के कुछ फ़राइज है पहले वह जाने उसके बाद वुजू या वजू का तरीका

WAZU KE FARAIZ IN HINDI

READ HERE WAZU KE FARAIZ IN HINDI – वजू के फ़राइज कितने है: इस्लाम में वजू के चार फर्ज है WAZU KE FARAIZ निम्नवत है:

  • पेशानी के बालों से ठुड्डी के नीचे तक धोना
  • मुंह धोना
  • एक कान की लौ से दुसरे कान की लौ तक
  • दोनों हाथो को कोहनीयों समेत धोना
  • चौथाई सर का मासः करना
  • दोनों पाँव तखनो समेत धोना

WAZU KARNE KA TARIKA WAZU KA TARIKA
WAZU KARNE KA TARIKA WAZU KA TARIKA

WAZU KARNE KA TARIKA

READ HERE WAZU KARNE KA TARIKA | WAZU KA TARIKA – वुजू या वजू की नियत करें एंव बिस्मिल्लाहहिर्रहमानरिर्र्हीम पढ़े। वजू की नियत जिस मकसद से कर रहे है उसके लिए मन में इरादा करे जैसे नमाज की नियत के लिए वजू कर रहा हु जैसे कुरान शरीफ की तिलावत के लिए वजू कर रहा हु।

मिस्वाक दातुन से करे एंव तीन बार कुल्ली साफ़ पानी से करे। दोनों गटटो समेत हाथो को मले और ऊंगलीओ का खिलाल करे। खिलाल करने के बाद, बाएं हाथ में लौटा वगैरह लेकर दाहिने हाथ पर तीन बार पानी बहाया जाए ठीक अब बाए हाथ पर ऐसा ही करें

तीन बार कुल्ली गरगरह के साथ ऐसा करे मुंह की तमाम जड़, दांतों की सब खिड़कीयों में पानी पहुँच जाए। तीन बार नाक में पानी दाए हाथ से चढ़ाये बाए हाथ की छोटी ऊँगली से नाक में रिंठ अगर लगी हो साफ करे।

अपना चेहरा अच्छी तरह से पानी से मलकर तीन बार इस तरह धोए एक कान से दुसरे कान की लौ तक, पेशानी के ऊपर कुछ सर के हिस्से से ठोड़ी के नीचे तक हर हिस्सा पर पानी बह जाए

दाढ़ी हो तो इस तरह खिलाल करे: उंगलियों को गर्दन की तरफ से दाखिल करे एंव सामने निकाले साथ ही बाल, खाल पर भी पानी बहाए। हाथ धोए, दाहिने हाथ के नाख़ून से शुरू करे एंव कोहनी तक तीन मर्तबा पानी बहाए बाएं हाथ पर भी पानी बहाए थी दाए हाथ की तरह उंगलियों का खिलाल करे उसके बाद सर का मसह करे

SAR KA MASAH KARNE KA TARIKA

SAR KA MASAH KARNE KA TARIKA FOR LADIES – नमाज के लिए वुजू बनाते समय सर का मसह भी किया जाता है बहुत से लोग सर का मसह करते समय बहुत सी गलती करते है जाने वजू करते समय सर का मसह करने का सही तरीका

सर का मसह इस तरह करें दोनों हाथों के अंगूठे और कलमे की उंगलीया छोड़ कर बाकी के तीन तीन उंगलियों के सिरों को मिलाकर, पेशानी के बाल उगने की जगह पर रखें अगर बाल हो वरना खाल पर रखे।

ऊंगलीयो को, सर के ऊपरी हिस्से के गुद्दी पर रखें उंगलियों के पेट से मसह करते हुए ऐसे ले जाए कि हथेलिया सर से जुदा रहे। हथेलियो से सर के दोनों करवटो का मसह करते हुए पेशानी तक वापस लाए

उसके बाद कलिमे की उंगलीयो के पेट से कान के अंदरूनी हिस्सा का मसह करे अंगूठे के पेट से कान की बाहर की सतह का मसह करे उन्ही उंगलीयो की पुश्त से सिर्फ गर्दन का मसह करे।

पैर धोए, पानी से दोनों पाँव मले पहले दाहिनी पैर पर पानी डालकर कम से कम तीन बार टखनों तक अच्छे से धोएं उसके बाद बाएं पैर को ठीक दाहिनी पैर की तरह तीन बार धोएं वुजू बनाने का तरीका मुकम्मल हुआ इस तरह से आप वजू आसानी से बना सकते

READ THIS