ZINA SE BACHNE KI DUA UN HINDI जिना से बचने की दुआ Hath ke zina se Bachne ki dua zina se tauba karne ki dua zina se bachne ki hadees

जब कोई मर्द कोई ऐसी औरत से सोहबत/हमबिस्तरी/रिलेंशिप करे जो उसकी पत्नी नहीं है इसे ही जिना (Zina) कहा जाता है आगे जाने जिना के अन्य कारण:-
जिना जरुरी नहीं किसी पराये मर्द या औरत के साथ सोने से हो बल्कि किसी अनजान को छूना भी जिना कहलाता है किसी पराये औरत या मर्द को देखना आँखों का जिना होता है इस्लाम में जिना को बहुत बड़ा गुनाह माना गया है
इस्लाम के अनुसार जिना करने वाले के लिए दुनिया और आखिरत दोनों में ही सजा रखा गया है अगर कोई मर्द या औरत जिना करता या करती है उसे अल्लाह पाक मरने के बाद भी ऐसे को शख्त सजा देगा
ZINA SE BACHNE KI HADEES
READ ZINA SE BACHNE KI HADEES IN HINDI –
हजरत मुहम्मद (सल्लाहू अलैहि व् सल्लम) ने फ़रमाया
शिर्क (अल्लाह के सिवा इबादत/पूजा) के बाद अल्लाह पाक के नजदीकी, इस गुनाह से बड़ा कोई गुनाह नहीं है
एक शख्स किसी औरत से शोहबत करे जो उसकी पत्नी नहीं है और जब कोई औरत या मर्द जिना करते है तो ईमान उनके सीने से निकलकर उनके सर पर साए की तरह ठहर जाता है – Mukasheftul Quloob Safa: 168
हजरत मुहम्मद (सल्लाहू अलैहि व् सल्लम) ने फ़रमाया मोमिन (मुसलमान) होते हुए कोई जिना कर ही नहीं सकता – Bukhari Sharif, Jild:3, Safa:614 Hadees:1714
अल्लाह पाक कुरआन पाक में फरमाता है:
जिना के पास भी मत जाना “बेशक वह बेह्हाई और बुरी राह है” – Al-quraan : Al-Isra: A-32
Zina Ki Saza Hadees Hindi
हजरत मूसा (अलैहि व् सल्लम) ने अल्लाह पाक से “जिना की सजा” पूछी तो अल्लाह पाक ने फरमाया
उसे आग का जर्राह” पहनाऊंगा (लोहे का लिबास जो आग का बना हो) यह ऐसा भारी है अगर बहुत बड़े पहाड़ पर रख दिया जाए तो वह भी टुकड़े टुकड़े हो जाये – Mukasheftul Quloob Safa: 168
अगर जिना करने वाला शादीशुदा हो ऐसे में उसे खुले मैदान में पत्थर मार मार कर मार डालना चाहिए और अगर कुवारा हो ऐसे में उसे 100 कोड़े उसे मारा जाए – Bukhari Sharif Jild Safa:615/615 Hadees:1715
जिना से बचने की दुआ ZINA SE BACHNE KI DUA
यहाँ पर पढ़े जिना से बचने की दुआ ZINA SE BACHNE KI DUA –
Zina se Bachne ki dua in arbic
اللهم اغفر دبي، وطهر قلبي، وحصن فرجي
Zina se Bachne ki dua in English
Allahumaghfir Dhanbee, Wa tahhir Qalbee, Wa Hassin Farjaee
Zina se Bachne ki dua in Hindi
अल्लाह मुझे माफ़ करे, मेरा दिल शांत रहे, ख़ूबसूरत रहे
READ MORE