TIB E NABVI SE ILAJ IN HINDI – तिब्बे नबवी से इलाज

TIB E NABVI SE ILAJ IN HINDI - तिब्बे नबवी से इलाज
TIB E NABVI SE ILAJ IN HINDI - तिब्बे नबवी से इलाज

TIB E NABVI SE ILAJ IN HINDI – तिब्बे नबवी से इलाज – इस्लामिक किताब तिब्बे नबवी से बहुत से बिमारी इलाज किया जा सकता है तिब्बे नबवी एक अरबी शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है – नबी (सल्ल.) की चिकित्सा

इस्लाम धर्म में यह इलाज हजरत मुहम्मद (सल्ल) के जीवन से ली गई हदीस और कुरआन की रौशनी में आइये जाने तिब्बे नबवी से इलाज कुछ बिमारी का इलाज

TIB E NABVI SE ILAJ IN HINDI - तिब्बे नबवी से इलाज
TIB E NABVI SE ILAJ IN HINDI तिब्बे नबवी से इलाज

TIB E NABVI SE ILAJ IN HINDI

यहाँ पढ़े तिब्बे नबवी से इलाज TIB E NABVI SE ILAJ IN HINDI – यदि कोई बीमार हो तो उसके मकान में यह आयत पढ़कर फूंक दे। इन्शाअल्लाह उसे शिफा हासिल होगी। वह आयत यह है :

अ-फ-हसिबतुम अन्नन-म खलकनाकुम से के अन्त सूर: तक ।

बैहकी ने हज़रत इब्ने मसऊद रजि0 से रिवायत की हैं कि नबी सल्ल0 ने फरमाया है कि जो आदमी इस आयत को पूरे यकीन के साथ पढ़े तो पहाड़ भी अपनी जगह से टल जाए। कहने का मतलब यह है कि बीमारी तो मामूली चीज़ है। इस दुआ की बरकत से पहाड़ भी हिल सकता है।

जादू के असर को दूर करने की दुआ – तिब्बे नबवी से इलाज

तिब्बे नबवी से इलाज – जादू के असर को दूर करने की दुआ – इलाज- इब्ने अबी हातिम ने लैस से रिवायत की है कि जिस आदमी पर जादू हो तो यह आयतें पढ़कर पानी पर दम करके पानी उस पर डाल दें। इन्शाअल्लाह उसको जादू के असर से शिफा नसीब होगी।

वे आयतें यह हैं सूरः यूनुस की दो आयतें : – फलम्मा अल से मुजरिमून तक और एक आयत सूरः आराफ की फ-व-क-अल हक्कु से रवि मूसा व हारून तक और एक आयत सूरः ताहा की इन्न-म स-न-उ कैदा साहिरिउ वला युक्लिहुस्साहिरून

शैतान से बचे रहने की दुआ इलाज

इलाज – अबू दाऊद में रिवायत है कि जो आदमी मस्जिद में दाखिल होकर यह दुआ पढ़े तो शैतान कहता है कि यह आदमी आज के दिन मेरे शर से बच गया।

अउजू बिल्लाहि व बिवजहिहिल करीमि व सुल्तानिहिल कदीमि मिनश्शैतानिर्रजीम०

“अल्लाह महान है और उसका बुजुर्गी व करीमी और कदीम शान व शौकत की पनाह चाहता हूं, शैतान मर्दूद से।

READ THIS