KHANA KHANE KI DUA HINDI MEIN खाना खाने की दुआ हिंदी में KHANA KHANE KA SUNNAT TARIKA IN ISLAM – अल्लाह ने हमे दुनिया में कई नेमतें आता कि हैं जिसमें से एक खाना पीना भी हैं
अल्लाह ने हमें दुनिया में बहुत सी खाने पीनेकी चीजें आता की है जिसे हम लोग उल्टे सीधे तरीके से खाते है लेकिन आज के लेख में हम आपको बताएंगे खाना खाने के अदाब और खाना खाने का सुन्नत तरीका जिसे अपनाकर आप अपने खाने का जायका और खाने में बरकत को बड़ा सकते हो
इस लेख में आपको खाना खाने के सुन्नत तरीका बताया जा रहा हैं अगर हम खाने को तरीके से नहीं खाएंगे तो हमे डॉक्टर के पास पेट खराब या बदहजमी की शिकायत लेकर जाएंगे इससेअच्छा है खानेको सुन्नत तरीका से खाएं।
खाना खाने की दुआ हिंदी में
यहाँ पर खाना खाने की दुआ हिंदी में खाने से पहले और बाद की दुआ पढ़े –
खाना खाने के पहले की दुआ
दुआ -“बि स्मि ल्लाह वा अला बराकाति लल्ला”
तर्जुमा – “शरूु और आखि र मेंअल्लाह का नाम लेकर खाता हूँ” जिस खाने पर बिस्मिल्लाह न पढ़ी जाये इस खाने को शैतान अपने लिए हलाल समझता है।
खाना खाने के बाद की दुआ हिंदी में
َل ِ ْط ال َعَمَنا َّہّٰلِل ِذ ْی ہّٰلِل َو َسَقاَنا َنا اَ َو َجَعل ُم ْسلِ ِمْی َ
तर्जुमा:- अल्लाह तआला का शक्रु है जिसने हमें खिलाया पिलाया और हमें मसुलमान बनाया
मुंह बदं करके खाएं- प्यार नबी आप S.A.W ने फरमाया – खाने को मुंह बदं करके खाएं और शक्रु अदा करना – खाना खाने के बाद अलहमदुलिललाह कह कर शक्रु अदा करना चाहिए खाना खाने कि दुआ – “बिस्मिल्लाह वा अला बराकातिलल्ला”
अगर भलू जाए तो यह दुआ पढ़े – बिस्मिल्लाहि अव्वलहूव आखि रह
खाना खाने के बाद की दुआ – َل ِ ْط ال َعَمَنا َّہّٰلِل ِذ ْی ہّٰلِل َو َسَقاَنا َنا اَ َو َجَعل ُم ْسلِ ِمْی َن
KHANA KHANE KI DUA
अभी आपने खाना खाने की दुआ हिंदी में KHANA KHANE KI DUA पढ़ा अब खाना खाने का सुन्नत तरीका यहाँ पढ़े –
दस्तरखान बिछाये
हमारे प्यारे नबी आप S.A.W ने फरमाया है – आप जब भी खाना खाएं तो दस्तरखान बिछाये ताकि अगर
आपका कोई लकुमा नीचे गिर जाए तो आप उसे उठा कर खा सकें
हाथ धो कर खाना खाएं
आप लोग जब भी खाना खाने बेठे तो आप अपने हाथों को कलाई से थोड़ा सा ऊपर तक अच्छे से धोएंअगर हो सके तो आप हाथों को साबनु से धोएं
खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएं
बड़े अफसोस की बात है कि हमारे यहां खाना ज़मीन पर बठै कर खाने वालीं सुन्नत खत्म होती जा रही है प्यारे नबी आप S.A.W ने फरमाया की खाना ज़मीन पर बठै कर ही खाना चाहिए
अगर दआु भलू जाएंतो पढ़े
खाना खाते समय अगर दुआ भलू जाए और बीच में याद आए तो यह पढ़े – दुआ _ बिस्मिल्लाहि अव्वलहूव आखिरह शरूु और आखिर में अल्लाह का नाम लेकर खाता हूँ”
खाना बैठ कर ही खाएं
खाते वक्त जो बैठेने का सुन्नत तरीक़ा है वो यह है कि बाया परै (left leg) बि छा दें, और दाहिना पैर (Right leg) खड़ा रखें। खातेवक्त फालतू बातें ना करें, कुछ जरूरी मसले पर बात ही कर सकतेहै पर ज्यादा फालतू कि बातें नहीं करनी चाहिए।
लकुमा गिर जाए तो उठा कर खा लें
प्यार नबी आप S.A.W ने फरमाया दस्तरखान पर अगर लकुमा गिरे तो आप उसे उठा कर खा लें अगर जमीन पर गिरे तो आप उसे साफ़ कर के खा लें क्योंकि तम्ुहें मालमू नहीं कि कौन से लकुमें बरकत या कोने से लकुमें में शीफा मौजदू हैं
बर्तन को साफ़ करें
प्यार नबी आप S.A.W ने फरमाया की अपने बर्तन के खाने को अच्छे से साफ़ करें उसमे अगर पतली चीज मौजदू हे तो आप उसे पी जाएं अगर नहीं तो उसे आप उंगली से चाट कर साफ़ कर लें जेसा की आपको बताया तुम्हे मालमू नहीं कि कौन से लकु में बरकत या कोने से लकुमें मेंशीफा मौजदू हैं
अपने सामने से खाएं
बर्तन में या दस्तरखान पर जो भी आप के सामने हे आप उसे ही खाएं क्योंकि हो सकता हे की आप के सामने वाले को यह अच्छा नहीं लग रहा हे उसे घि न आ रही हो
एब ना निकाले
– प्यार नबी आप S.A.W ने खाने में एब ना निकलें अगर वो आपको पसदं नहीं तो आप उसे ना खाएं
ज्यादा खाना ना खाए
अगर ज्यादा खाना खाया तो इससे आपको पेट खराब की समस्या हो सकती हे पेट का एक तिहाई हिस्सा अपने खानेके लिए एक तिहाई पानी पीने के लिए और एक तिहाई साँस लेने के लिए बाक़ी रखें।
खाने को सूंघना नहीं चाहिए
प्यार नबी आप S.A.W ने फरमाया आप को खाना सँघूना नहीं चाहिए क्योंकि सूंघने पर जो गैस निकलती है वो बहुत ज्यादा ज़हरीली होती और वो आपको नकुसान पहुंचा सकती है
READ THIS