ALVIDA JUMMA KAB HAI | अलविदा जुम्मा कब है

ALVIDA JUMMA KAB HAI
ALVIDA JUMMA KAB HAI

ALVIDA JUMMA KAB HAI 2025 अलविदा जुम्मा कब है – JUMMA MUBARAK KAB HAI 2025 ALVIDA KAB HAI ALVIDA JUMMA MUBARAK KAB HAI STATUS SHAYARI

रमाजन के मुबारक महीने में एक जुम्मा ऐसा भी आता है जिसे अलविदा जुम्मा के नाम से जाना जाता है यह जुम्मा इस्लाम में बहुत महत्व रखता है

रमजान में 30 रोजा रखा जाता है उसके बाद ईद मुबारक का दिन आ जाता है जिसे अल्लाह का इनाम इस्लाम के मानने के लिए माना जाता है अलविदा जुम्मा की इस्लाम में बहुत सी फजीलत बताई गई है इसलिए हर मुसलमान इस नमाज को पढ़ना चाहता है

अगर आप भी अलविदा जुम्मा की नमाज में शामिल होना चाहते है ऐसे में आज ही जाने अलविदा जुम्मा कब है और किस दिन यह नमाज अदा की जायेगी साथ ही अलविदा जुम्मा की फजीलत भी जाने

ALVIDA JUMMA KAB HAI
अलविदा जुम्मा कब है

ALVIDA JUMMA KAB HAI

ALVIDA JUMMA KAB HAI 2024 MEIN – हर साल की तरह इस साल अलविदा जुम्मा 5 अप्रैल 2024 को आ रहा है और दिन शुक्रवार ही होगा क्योंकि जुम्मा को अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार शुक्रवार मतलब शुक्रवार होता है

रमजान का पवित्र महीने को नेकिया कमाने का महीना भी कहा जाता है हदीस के मुताबिक़ इस महीने में एक नेक काम का बदल सत्तर गुना मिलता है ऐसे में रमजान महीने के अलविदा जुम्मा की फ़ज़ीलत क्या है जाने

रमजान के पवित्र महीने में मुसलमान भाई और बहन पुरे 30 दिन रमजान का रोजा रखते है इस 30 दिन में लगभग चार हफ्ते होते है और इन चार हफ़्तों में जो रमजान के महीने आखिरी जुम्मा यानी शुक्रवार आता है उसे ही अलविदा जुम्मा के नाम से जाना जाता है इस जुम्मा को पहली ईद के नाम से भी पुकारा जाता है

JUMMA MUBARAK HADEES IN HINDI

READ HERE JUMMA MUBARAK HADEES IN HINDI – हदीस से जाने अलविदा जुम्मा की फ़ज़ीलत – Alvida Jumma Ki Fazilat – नबी अकरम सल्ल ० ने फरमाया – जो कोई जुम्मे के दिन सूरह कहफ की तिलावत करता है तो अल्लाह रब्बुल इज्जत उसके लिए दो जुमे तक नूर रोशन कर देगा और दज्जाल के फ़ितनों से महफूज रहेगा

अल्लाह तआला ने इसी दिन आदम अलैहि. को पैदा किया। इसी दिन उन्हें जमीन की तरफ उतारा। इसी दिन उनकी वफात हुई। जुम्मा के दिन एक घड़ी ऐसी है कि उसमें बन्दा अल्लाह से जिस चीज का सवाल करता है अल्लाह उसे वह पूरा करता है

बशर्ते कि वह हराम का सवाल न करें। जुम्मा के दिन कयामत कायम भी आएगी और मुकर्रिब फरिश्ते, आसमान, जमीन, हवाएं, पहाड़ और समन्दर सब के सब जुमे के दिन से डरते है। – HADIS NO ~ इब्ने माजा-1084-सही

JUMMA MUBARAK SHAYARI HINDI

READ HERE JUMMA MUBARAK SHAYARI STATUS QUOTES HINDI –

हम चाँद पर कदम रखने वाले को क्यों माने हम तो उनकी उम्मत में से है जिन्होंने जमीन पर रहकर चाँद के 2 टुकड़े करे ~ अलविदा जुम्मा मुबारक

पूरा जीवन बीत जाएँ ख़ुदा की बंदगी में पाँचों वक्त का नमाज अदा करू जिंदगी में

तेरे दु:ख तेरे ही रहेंगे, फिर चाहे तूँ इसको सुना या उसको सुना सुन — सर पर आ पड़ी तो क्या हुआ, सर पर #खुदा☝ तो है मुश्किल आ पड़ी तो क्या हुआ मुश्किल-कुशा तो है ❤ #जुम्मा_मुबारक सभी को🌹🌹~जुम्मा मुबारक डीपी

प्यारे नबीﷺ ने फरमाया बेमकसद और फिजूल काम छोड़ देना आदमी के इस्लाम की खूबियों में से है..!! ~ Alvida Jumma Mubarak

JUMMA MUBARAK STATUS QUOTES HINDI

खुदा की रहमत सभी पर बरसे दो वक्त की रोटी के लिए कोई न तरसे..। ~ जुम्मामुबारक❤️

दुआ में वो ताकत हैं जो आपके ख्वाबों को हकीकत में बदल देती है ~ जुम्मा मुबारक 🤲🤲🤲

السلام علیکم و رحمتہ اللہ وبرکاتہ 😊

यकीन करो हमारा रब उन दरवाजों को भी खोल देता है जहां उम्मीदें दम तोड़ देती हैं!!! ~ जुम्मा मुबारक ♥️♥️🌹🌹

न हो तन्हा रोज़े महशर साथ हो शब्बीरो शब्बर हाथ में हो दामन अली का सर पे हो ज़हरा की चादर या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका या हबीब सलाम अलैका, सलवातुल्ला अलैका। जुम्मा मुबारक❣️😊

दुआओं में याद रखना🤲 ~ Alvida Jumma Mubarak रमजान मुबारकबाद देना बस अफ़ज़ल नहीं रमजान में इबादत करने से दुनिया और आखिरत दोनों मुबारक बन जाते हैं! ~ जुम्मा मुबारक

سلام علیکم ورحمتہ اللہ وبرکات😊🌹

तुम बस नेकियां करते चलना..! कोई तुम्हारे हक में भी दुआएं करेगा..!! ~ जुम्मा मुबारक किसी को राज़ी ही करना है …!! तो वक़्त पे #अल्लाह को ही कर लो मैंने जनाजो पे भी देखा है लोग कभी राज़ी नहीं होते हैं…! ( नफ़ीस ) ~ जुमा मुबारक स्टेटस फोटो

काश उनको भी याद आऊ मैं जुम्मा की दुआओं में जो अक्सर मुझसे कहते है दुआओं में याद रखना ~ जुम्मा मुबारक दोस्तों

प्यारे नबीﷺ ने फरमाया बेटियां घर का नूर होती हैं उन्हें कभी दुख मत दो ~ जुम्मा मुबारक…❤️

السلام علیکم ورحمتہ اللہ وبرکات😊🌹

जो अल्लाह के मोहताज होते हैं अल्लाह उन्हें किसी गैर का मोहताज नहीं करता।

READ THIS