ALHAMDU SHARIF IN HINDI अल्हम्दु शरीफ हिंदी में लिखी हुई

ALHAMDU SHARIF IN HINDI अल्हम्दु शरीफ हिंदी में लिखी हुई
ALHAMDU SHARIF IN HINDI अल्हम्दु शरीफ हिंदी में लिखी हुई

ALHAMDU SHARIF IN HINDI अल्हम्दु शरीफ हिंदी में लिखी हुई अल्हम्दु शरीफ की फजीलत अल्हम्दुलिल्लाह रब्बिल आलमीन का तर्जुमा अल्हम्दु शरीफ सूरह फातिहा

नमाज में अल्हम्दु शरीफ की सूरत या सुरह पढ़ा जाता है क्यों की यह एक छोटी सूरह है इसलिए याद करना बहुत आसान होता है ऐसे में Alhamdu Sharif Ki Surat In Hindi Urdu में लिखा जा रहा है

ALHAMDU SHARIF IN HINDI अल्हम्दु शरीफ हिंदी में लिखी हुई
ALHAMDU SHARIF IN HINDI अल्हम्दु शरीफ हिंदी में लिखी हुई

अल्हम्दु शरीफ हिंदी में लिखी हुई

अगर आप अल्हम्दु शरीफ हिंदी में लिखी हुई पढ़ना चाहते है तो आपके लिए हिंदी में लिखा हुआ पढ़े

अल्हम्दु शरीफ को सूरह फातिहा के नाम से भी जाना जाता है अल्हम्दु शरीफ या सूरत पढने के फायदे या वजीफा या फ़ज़ीलत पहले जानते है उसके बाद अल्हम्दु शरीफ हिंदी में उर्दू अरबी अंग्रेजी में तर्जुमा के साथ पढ़े

ALHAMDU SHARIF IN HINDI – “अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन. अर रहमा निर रहीम. मालिकि यौमिद्दीन. इय्याक न अबुदु व इय्याका नस्तईन. इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम. सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम. गैरिल मग़दूबी अलय हिम् व लद दाालीन. आमीन”

अल्हम्दुलिल्लाह रब्बिल आलमीन का तर्जुमा

जो लोग अल्हम्दुलिल्लाह रब्बिल आलमीन का तर्जुमा यानी ALHAMDU SHARIF का तर्जुमा पढ़ना चाहते है उनके लिए यहाँ हिंदी में लिखा गया है –

तर्जुमा

“तमाम तारीफें सिर्फ अल्लाह ही के लिए है, जो सारे जहां के मालिक और बादशाह हैं. जो (अल्लाह) बड़ा मेहरबान और निहायत रहम / करम करने वाला है. और वह इन्साफ के दिन का हकीम यानी मालिक है

अए मेरे परवरदिगार (अल्लाह) हम तेरी ही इबादत करते हैं, और तुझी से मदद मांगते हैं. हमको नेक और सीधे रास्ते पर चला. उन लोगों के रास्ते चला जिनपर तू अपना फज़ल और करम फरमाता रहता है. ना कि उनपर जिनपर तू गुस्से होता रहा और ना ही उन लोगों के जो भटके हुए हैं.”

Alhamdu Sharif Arabic

जो लोग Alhamdu Sharif Arabic में पढ़ना चाहते है उनके लिए यहाँ लिखा गया है –

ٱلْحَمْدُ لِلَّٰهِ رَبِّ ٱلْعَالَمِينَ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ مَالِكِ يَوْمِ ٱلدِّينِ إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ ٱهْدِنَا ٱلصِّرَاطَ ٱلْمُسْتَقِيمَ صِرَاطَ الَّذِينَ أَنعَمتَ عَلَيهِمْ غَيرِ المَغضُوبِ عَلَيهِمْ وَلاَ الضَّالِّينَ

ALHAMDU SHARIF IN HINDI

हमने पहले ALHAMDU SHARIF IN HINDI में बताया है अब हम अल्हम्दु शरीफ की फजीलत हिंदी में यहाँ लिख रहे है

अल्हम्दु शरीफ सूरत (सुरह फातिहा) कुरआन पाक में सबसे पहली सुरह है फातिहा एक अरबी शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ “आगाज इब्तदा” के है इस सुरह को नमाज से ताबीर दिया गया है जिससे यह साफ़ मालुम होता है

नमाज में इसका पढना बहुत जरुरी है सूरह फातिहा (अल्हम्दु शरीफ) सूरह सात आयत है सुबह के वक्त सुरह फातिहा या अल्हम्दु शरीफ चार बार पढ़ा जाए तो इसके फायदे बहुत है दुनिया एंव आखिरत में इसका क्या सवाब हासिल होता है

अल्हम्दु शरीफ को कसरत से पढ़ा जाएँ तो इसके जो फायदे मिलेंगे इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है अल्हम्दु शरीफ या सुरह फातिहा, साफ़ दिल एंव ईमान से पढ़ा जाए तो कई बीमारी में सिफ़ा मिल सकता है

ऐसा इसलिए क्योकि अल्लाह पाक बहुत ही रहम दिल वाला है इंशाल्लाह हर बिमारी इस सूरत को पढ़ने से दूर होगी अल्हम्दु शरीफ को सूरह सिफ़ा के नाम से भी जाना जाता है क्योकि इस सूरह से कई बीमारियों का इलाज हो सकता है

अल्हम्दु शरीफ पढ़ने के फायदे
  • अच्छे एंव नेक काम में फायदे के लिए अल्हम्दु शरीफ पढ़े
  • किसी बिमारी से परेशान है ऐसे में अल्हम्दु शरीफ पढ़े
  • इंशाअल्लाह बिमारी में फायदे होंगे और जल्दी ही बीमार या बीमारी ठीक होगा
  • बदन पर कही घांव हुआ है इलाज करने से फायदे नहीं हो रहा
  • ऐसे में अल्हम्दु शरीफ या सुरह फातिहा पढ़कर घांव पर दम करें
  • इंशाअल्लाह जल्दी ही फायदें देखने को मिलेगा
  • दौलत या माल की बरकत के लिए सूरह फातिहा पढ़े

यह पढ़े