WAZU KAB TOOTA HAI वजू किन किन चीजों से टूटता है wazu tutne ki 8 wajah kin cheezo se toot jata hai wazu tutne ki 8 wajah wazu kin cheezon se toot jata hai
नमाज से पढने से पहले वजू करना जरुरी है लेकिन वजू के कुछ नियम व् शर्ते है जिनको लागू किया जाना जरुरी होता है आइये जाने वजू आखिर किन किन चीजों से टूटता है
वजू किन किन चीजों से टूटता है WAZU KAB TOOTA HAI
यहाँ पर लिखा गया है – वजू किन किन चीजों से टूटता है WAZU KAB TOOTA HAI ?
ऐसे बहुत से दोस्त भाई बहन है जिन्हें वजू कब और किन किन चीजों से टूटता की जानकारी चाहते है उन्हें बता दें वजू पाखाना, पेशाब, वदी, मजी, मनी, कीड़ा, पथरी जो मर्द या औरत के आगे या पीछे से निकले उससे टूटता है
- मर्द या औरत के पीछे के मक़ाम से हवा निकलने से भी वजू टूटता है
- खून या पीप या पीले पानी का बदन के किसी से हिस्से से निकलना और बहना
इस तरह से सो जाना कि दोनों सुरिन अपनी जगह अच्छी तरह से न जमे हो चित, पट, करवट पर लेट कर सो जाने से भी वजू टूट जाता है
- दांतों से इतना खून निकलना कि थूक का रंग लाल हो जाए दुखती हुई
- आँख से पानी के निकलने पर भी वुजू टूट जाता है क्योंकि आंसू नापाक है
- नाक कान, पिस्तान वगैरह में दाना या नासूर या कोई मर्ज हो
- जिसकी वजह से पानी बहता हो इससे भी वुजू टूटता है
- बेहोशी, जूनून, गशी और इतना नशा की चलने पर पाँव लड़खड़ाए इससे भी वजू टूट जाता है
- बालिग़ शख्स का रुकुअ या सजदे वाली नमाज में इतना जोर से हँसना की आसपास के लोग सुन ले
wazu tootne ke masail
यहाँ पढ़े वजू टूटने के मसाइल – Wazu Tootne Ke Masail
औरत के आगे के मक़ाम से जो खालिस रतूबत बिगैर खून वाली निकलती है इससे वजू नहीं टूटता है
- अगर यह रतूबत कपडे में लग जाएं तो कपडा भी पाक रहेगा
- बलगम की कय से वुजू नहीं टूटता चाहे जितनी भी हो आँख में दाना था
- और फुट कर आँख के अन्दर ही बह जाने पर, बाहर नहीं निकलने पर
- या कान में दाना था और इसके फूटने पर पानी कान के सुराख से बाहर न निकलने पर वजू नहीं टुटटा
READ THIS