रोजा किन चीजों से टूटता | ROZA KIN CHEEZON SE TOOT JATA HAI

ROZA KIN CHEEZON SE TOOT JATA HAI
ROZA KIN CHEEZON SE TOOT JATA HAI

रोजा किन चीजों से टूटता ROZA KIN CHEEZON SE TOOT JATA HAI – इस्लाम में रोजा रखने का हुक्म हर मुसलमान को दिया गया है लेकिन रोजा रखने के नियम भी बनायें गए है जिन्हें पहले ही बताया गया है आज जाने रोजा किन चीजों से टूट जाता है?

ROZA KIN CHEEZON SE TOOT JATA HAI
ROZA KIN CHEEZON SE TOOT JATA HAI

रोजा किन चीजों से टूटता

यहाँ जाने रोजा किन चीजों से टूटता है –

  • बलगम की मुँह भर के उलटी हुई तो वुज़ू नहीं टूटेगा
  • थूक हाथ में लेकर निगल लिया तो रोज़ा टूट जाता है
  • आँख, कान हाथ, अन्य जीना करने से भी रोजा टूटता है
  • झूटी बात कहना बोलना
  • जन बुझ कर खाने से भी टूटता है
  • सेहरी का समय बीतने के बाद खाने से टूटता है
  • इफ्तार के पहले खाने से भी टूट जाता है
  • नाक में दवा डालने से भी टूट जाता है
  • गुसल वुजू करते समय मुंह में पानी चला जाना भी एक कारण है

ROZA KIN CHEEZON SE TOOT JATA HAI

READ HERE रोजा किन चीजों से टूटता ROZA KIN CHEEZON SE TOOT JATA HAI –

  • खाने, पीने, हमबिस्तरी से रोज़ा टूट जाता है
  • पान, तम्बाकू को खाने से रोजा टूट जाता है
  • दांतों में चने के बराबर चीज फंसी हो उसे खा गए तो रोजा टूट जाता हैं
  • जब पता हो रोजा हूँ फिर भी कुछ भी खा लेने से भी
  • नींद की हालत में पानी पी लिया
  • रोजा रखने के बाद बुरी चीजे से दूर रहना चाहिए
  • नाच गाना नहीं देखना चाहिए
  • इफ्तार सही समय पर करना चाहिए
  • बेफजूल बात करने से बचना चाहिए
  • रोजा रखने के बाद पूरा दिन सोना नहीं चहिए इत्यादि

एक रोजेदार को अपना दिन कुछ इस तरह से गुजरना चाहिए –

  • रोजा में अल्लाह की इबादत करना चाहिए
  • पांच वक्त की नमाज समय पर पढ़ना चाहिए
  • मस्जिद, घर पर, जहा कही अल्लाह की इबादत करने के समय मिले इब्दात करना चाहिए
  • कुरआन ए पाक की तिलावत करना चाहिए
  • बेवजह रोजा हूँ रोजा हूँ नहीं कहना चाहिए इत्यादि

READ MORE