HAJ RULES IN HINDI – हज के नियम क्या करे क्या न करे

HAJ RULES IN HINDI हज के नियम क्या करे क्या न करे
HAJ RULES IN HINDI हज के नियम क्या करे क्या न करे

HAJ RULES IN HINDI हज के नियम क्या करे क्या न करे – इस्लाम धर्म में हज यात्रा का बहुत ही ख़ास महत्व है ऐसे में जो हज के नियम व् शर्ते क्या है आपको पता होना चाहिए

अपने जीवन काल में हर एक मुसलमान का सपना होता है वह एक बार हज की यात्रा करें एंव हज पूरा करे लेकिन हज पर जाने से पहले आपको कुछ नियम या कुछ काम करके जाना चाहिए जिससे आपका हज कामयाब हो सके

इस्लाम धर्म में ईमान, अमाल के साथ साथ अन्य भी कई ऐसे काम है जिसे हज यात्रा पर जाने से पहले पूरा करना जरुरी होता है ऐसे में आइये जाने हज पर जाने से पहले 7 काम जिसे पूरा कर लेना चाहिए उसके बाद ही हज पर जाना चाहिए

HAJ RULES IN HINDI हज के नियम क्या करे क्या न करे
HAJ RULES IN HINDI हज के नियम क्या करे क्या न करे

हज के नियम

Hajj Rules in Hindi: जब भी हज पर जाएं उससे पहले यह 7 नियम को जरुर पूरा करें उसके बाद ही हज के लिए रवाना हो

हज की नियत करें वालिदेन को खुश करके जाएं हज पर जाने से पहले कर्ज अदा करें अल्लाह के हुकुक अदा करें शिकवा या शिकायत मिटाने के बाद जाएं बीबी बच्चे या परिवार का ख्याल करके जायें जरुरी दस्तावेज साथ लेकर जाए

हज की नियत करें

HAJ YATRA शुरू करने से पहले आप जिस शहर में रहते है उसी शहर से हज की नियत करें, नियत हज करने की और अल्लाह पाक के नबी हुजुर ﷺ से मुलाक़ात करने की

वालिदेन को खुश करके जाएं

जब भी हज यात्रा के लिए जाए उससे पहले अपने मां बाप को खुश करके जाए यानी अगर आपके मां बाप किसी कारण आपसे नाराज है तो उन्हें पहले खुश करें उनसे मांफी मांगे उसके बाद हज पर जाएं अगर आपके मां बाप की इजाजत हज पर जाने की नहीं मिल रही रही ऐसे में हज पर न जाएं एंव अपने मां बाप की खिदमत पहले करें

जाने से पहले कर्ज अदा करें HAJ RULES IN HINDI

अगर आपने किसी से कर्ज लिया है या किसी का माल गबन किया है ऐसे में कर्ज की अदायगी पहले करें अगर किसी का माल हड़प लिया है ऐसे में सच्चे दिल से तौबा करें या फिर किसी का माल आपके जिम्मेदारी पर है तो उस माल को देकर जाएं जिसका माल है उसे दे अगर माल देने वाला अगर दुनिया में नहीं है ऐसे में उसके बच्चो को माल की अदायगी करें उसके बाद हज पर जाएं

अल्लाह के हुकुक अदा करें

हज पर जाने से पहले अल्लाह पाक के हुकुक अदा करें अल्लाह के हुकुक जो भी आपके जिमादारी है यानी रोजा और नमाज इन्हें अदा करें अगर आप से इतनी नमाज छुटी हुई है कि इस वक्त उन्हें आप अदा नहीं कर सकते हो ऐसे में आप अपने दिल में खूब इस्तेग्फार करें इसके बाद अल्लाह से दुआं करें और नियत करें “मैं इन छुटी नमाज को और रोजो अदा कर लूँगा”

शिकवा या शिकायत मिटाने के बाद जाएं

अगर किसी से आपकी नाराजगी चल रही हो ऐसे में अपने दिल की सफाई करें और जिनसे शिकवा शिकायत है उनसे मांफी मांगे या फिर किसी का दिल दुखाया हो तो उनके पास जाकर मांफी मांगे

बीबी बच्चे या परिवार का ख्याल करके जायें

अगर आपका परिवार है ऐसे में अगर परिवार का खर्चा आपके जिम्मेदारी पर है तो परिवार के खर्चे का पहले इन्तेजाम करें उसके बाद ही हज यात्रा के लिए जाएं

जरुरी दस्तावेज साथ लेकर जाए

जरुरी दस्तावेज, हज पर जाने से पहले साथ लेकर जाए साथ ही एक कॉपी हज की घर पर भी रख कर जाए जिससे किसी तरह की परेशानी आने पर वह कागजात काम आ सके खाने पीने का सामान मक्का और मदीना में मिल जाता है

इसलिए खाने पीने की चीजे का फ़िक्र न करें फिर भी अपने साथ हज पर कोई समान ले जाना चाहते है तो इस बात का ध्यान रखें आपके पास 40 किलो से अधिक वजन का सामान न हो पाएं

READ MORE