HAJ REGISTRATION 2025 हज रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? – हर मुसलमान की अपने जीवन काल में एक बार हज करने की चाहत होती है लेकिन हज पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है आइये जाने हज पर जाने के लिए हज रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
हज यात्रा क्या होता है
हजरत पैगम्बर साहब, आपने एक यात्रा साल 628 में शुरू किया था इस यात्रा में हजरत पैगम्बर साहब के 1400 अनुयायिय भी शामिल थे यह यात्रा इस्लाम धर्म की पहली यात्रा है इसी यात्रा को हज कहा जाता है
इसी परम्परा को निभाते हुए हर साल इस्लाम धर्म के मानने वाले हज यात्रा करते है दुनिया के कोने कोने से इस यात्रा को करने के लिए मुस्लिम, सऊदी अरब हज करने के लिए जाते है इस्लाम धर्म में पांच फर्ज है जो निम्नवत है: कलमा, रोज़ा, हज, नमाज़, और ज़कात
हज रजिस्ट्रेशन कैसे करे – HAJ REGISTRATION
हज रजिस्ट्रेशन कैसे करे HAJ REGISTRATION 2025 – सबसे पहले हज कम्युनिटी की आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें अब लॉग इन करें अगर आईडी नहीं है लॉग इन बनाएं
लॉग इन होते ही हज फॉर्म दिखाया जाएगा अब आपको हज फॉर्म सही सही भरना है फॉर्म को भरने के बाद हज एप्लीकेशन फ़ीस जमा करें इसके बाद हज एप्लीकेशन को सबमिट करें रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड जरुर करें इस तरह से हज के लिए रजिस्ट्रेशन 2025 में करें
हज आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट
अगर आप हज यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है ऐसे में आपको निम्नवत डॉक्यूमेंट चाहिए – बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटो कॉपी ईमेल आईडी एंव आधार कार्ड की फोटो कॉपी। रंगीन फोटो जो सफेद बैकग्राउंड के साथ हो। ₹300 का आवेदन शुल्क
पैदल हज की यात्रा
अगर आप न्यूज़ देखते एंव पढ़ते है तो आपको पता होना चाहिए केरल से शिहाब चित्तूर पैदल हज यात्रा पर 2022 में निकल चुके है उनका उद्देश्य 2025 हज करने के लिए है पैदल हज पर जाना आज के समय में बहुत ही होसले वाला काम है लेकिन फिर भी शिहाब चित्तूर इस पैदल यात्रा को कर रहे है
READ THIS