FATIHA KA TARIKA फातिहा का आसान तरीका हिंदी में फातिहा में क्या क्या पढ़ा जाता है फातिहा हिंदी में लिखी हुई फातिहा करने का तरीका सुन्नी इन हिंदी PDF फातिहा की दुआ इन हिंदी
इस्लाम में जब भी कोई नेक काम करना होता है ऐसे में फातिहा भी जाती है बहुत से इस्लामिक भाई और बहन FATIHA का TARIKA सीखना चाहते है ऐसे में आपके लिए यहाँ पर फातिहा का आसान तरीका हिंदी में लिखा जा रहा है
FATIHA KA TARIKA
यहाँ पर पढ़े FATIHA KA TARIKA हिंदी में –
भाइयों फातिहा का आसान तरीका यूँ है कि- सबसे पहले बावुजू क़िबला रुख होकर बैठ जाए मुसल्ल्ला बिछाए इसके बाद जिस भी तबर्रुक (खाने की चीज) पर नियाज या फातिहा देना चाहते है
उस तबर्रुक यानी खाने की चीज को सामने रखे फातिहा देने से पहले अगरबत्ती जला दें इसके बाद चिरागी (पैसा) भी तबर्रुक के साथ रखे जब फातिहा ख़त्म हो जायेगी उसके बाद चिरागी का पैसा किसी गरीब फ़क़ीर को देना है चिरागी का पैसा तबर्रुक के पास रखे फिर फातिहा देना इस आसान तरीका से पूरा करें अब जो भी लिखा जा रहा है उसे पढ़े –
FATIHA KA TARIKA
एक बार पढ़े – अलहमदु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन वस्सलातु वस्सलामु अला आलिहि व असहाबिहि अजमईन”
- एक बार आयतल कुर्सी पढ़े
- सुरह मुत्ततका : एक बार पढ़े
- एक बार सुरह काफेरुन पढ़े
- सुरह अहद तीन मार्तबा पढ़े
- सूरह फलक, सुरह नास, एक एक बार पढ़े
- सुरह फ़ातिहा एक बार पढ़े
- सूरह अल बाकारा एक बार पढ़े
- दुरुदे ताज एक बार पढ़े
- इसके बाद अल्लाह से दुआ मांगे
- दुआ मांगने के बाद फातिहा का तरीका मुकम्मल हो जाता है
फातिहा का आसान तरीका हिंदी में
हमने उपरोक्त में फातिहा का आसान तरीका हिंदी में लिखी हुई बताया है अब ज़ाने फातिहा में क्या क्या पढ़ा जाता है –
फातिहा में क्या क्या पढ़ा जाता है
जो भी फातिहा करना चाहता है उसे यह पढना चाहिए – आयतल कुर्सी, सुरह मुत्ततका, सुरह काफेरुन, सूरह अहद तीन मर्तबा, सुरह फलक, सुरह नास, सुरह फ़ातिहा, सुरह अल बाकारा, दुरुदे ताज
आयतल कुर्सी
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम – अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू अल हय्युल क़य्यूम ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़ मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा खल्फहुम वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा अ वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़ वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम
सुरह मुत्ततका
अलहाको मुत्ततका सुरो हत्ता ज़ूर-तो-मुल मक़ाबिर कल्ला सोओफ़ा तआलमुना सुम्मा कल्ला सोओफ़ा तआलमुन । कल्ला लओ तआलमुना इलमल यक़ीन । ल-तरा बुन्नल ज़हीमा सुम्मा ल-तरा बुन्न नहा ऐ-लनयक़ीन । सुम्मा ल-तूस अनुन्ना एओमायेजिन अनिन्न नईम
सुरह काफेरुन
कुल्लीया अय्योहल काफ्फीर्ररुन ला आ बुदू मा ता आबुदोन वल्ला अन्नतुम आबीदोना मा आ बुद । वल्ला अन आबिदुम मा आ बद तुम । वल्ला अन्नतुम आबीदोना मा आ बुद । लकुमं दीनोकुमं वलिय द्दीन ।
सूरह अहद तीन मर्तबा पढ़े
कुल हुवल्लाहु अहद अल्लाहुस-समद लम यलीद वा लम युलद वा लम यकुल्लाहू कुफुवान अहद
सुरह फलक
कूल आऊजू बी रब्बिल फलक मिन शरर रीमा खलक व मिन शररी गासिकिन इज़ा वकब वा मिन शररीन नफ़्फ़ा साती फिल उकद वा मिन शररी हासीदिन इज़ा हसद ।
सुरह नास
कूल आऊज़ू बी रब्बिन्न नास । मलिकिन नास । इलाहीन नास । मिन शर्रील वस्वासिल खन्नास । अल्लज़ी युवस्विसो फी सुदुरिन्न नासी मिनल जिन्नती वन्नास ।
सुरह फ़ातिहा
अलहम्दो लिल्लाहि रब्बिल आलमीन अर्रहमानिर्रहीम मालिकीयोमिद्दीन इय्या क न अबुदु व इय्या क नस्तईन इहीदनस्सिरातल मुस्तकीम सीरतलल्लजी न अन अम त अलैहिम गैरिल म मग्दुबी अलैहिम व लदव्वाल्लीन
सुरह अल बाकारा
अलिफ लाम मीम0 ज़ालेकल किताबो लारयब फ़ीह हुदल्लिल मुक्तक़ीनल लज़ीना यूमेनूना बिल ग़ैबे व यूक़ीमुनस्सलाता व मिम्मा रज़क़ना हुम युनफ़ेक़ून0 वल लज़ीना यूमिनूना बीमा उनज़ेला इलैका वमा उनज़ेला मिन क़बलिक व बिल आख़ेरते हुम यूक़ेनून0
उलाइएका अला हुदम्मिर्रब्बे हिम, व ओलाएका हुमुल मुफ़लेहून0 व इलाहोकुम इलाहुवं वाहेदुन ला इलाह इल्ला होवर रहमानुर रहीम0 इन्ना रहमतल लाहे क़रिबुम मिनल मोहसेनिन0 वमा अरसलनाका इल्ला रहमतल-लिल आलमीन0
मा काना मुहम्मदुन अबॉ अहदिम्मि रेज़ालेकुम वला किर्रसूल्लाहे व ख़ातमन नबीयीन व कानाल्लाहो बे-कुल्ले शयइन अलीमा0 इन्नल्लाह व मलायकताहु यूसल्लूना अलन्नबी या अय्योहल लज़ीना आमनु सल्लू अलही बसल्लिमो तसलीमा0
अल्ला हुम्मा सल्लेअला सय्यादिना वा मौलना मुहम्मदिन निन नवी उम्मिये बाअला आलैही बा असहाबिही बरिक वसल्लिम अलय सला तउ वस सला मुन अलय का या रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो ताआला अलय हे बसल्लम0
दुरुदे ताज
अल्लाहुम्मा सल्ले अला सय्यिदिना व मौलाना मोहम्मदीन साहिबित्त ताज़े वल मेराजे वल बुर्राके वल अलम दाफेईल बलायें वल वबाई वल कहति वल मर्ज़ी वल अलम इस्मोहु मक़तूबुम मरफ़ूउम मशफ़ुउम मनकुसुन फ़ील लौही वल क़लम सय्यिदिल अरबी
वल अज़म जिस्मोहु मुक़द्दसुन मुअत्तरुन मुतहहरुन मुनव्वरुन फ़ील बैति वल हरम शमशुद्दुहा बदरुददुजा सदरिलउला नूरीलहुदा कहफ़िलवरा मिस्बाहिज़ ज़ुलम जमिलिस्सीयम शफ़ीईल उमम सहिबिल जुदी वल करम वल्लाहु आसिमोहु जिब्रीलो खादिमुह वल बुर्राको मर्कबुहु वल मेराजो सफ़रोहु व सिदरातुल मुंतहा मकामोहु व क़ाबा क़व्सैनी मतलूबुह वल
मतलुबुह मक़सुदुह वल मक़सुदुह मोजूदुह सय्यिदिल मुरसलीन ख़ातिमिन नबीय्यीन शफ़ीईल मुज़नबीन अनिसिल ग़रीबिन रहमतूल्लील आलमीन राहतिल आशेक़ीन मुरादिल मुश्ताक़ीन शमशील आरिफ़िन सिराजिस सालिकीन मिस्बाहिल मुक़र्रबीन मोहिब्बुल फुक़राए वल गुरबाए वल मसाक़ीन सय्यिदिस शक़लैन नबिय्यील हरमैन इमामिल किब्लतैन वसिलतना
फिद्दारैन साहिबे क़ाबा कौसेन महबूबे रब्बुल मशरीकैन व मग़रिबैन जद्दील हसनी वल हुसैन मौलाना व मौलस शकलैन अबिल क़ासिमि मोहम्मद इब्ने अब्दुल्लाह नूरुममिन नूरिल्लाह या आय्योहल मुश्ताक़ुन बिनुरी जमालेही सल्लु अलैही व आलेही व अस्हाबेहि व सल्लीमो तस्लीमा
फातिहा की दुआ इन हिंदी
जब फातिहा के लिए बताये गए सुरह, दुआ और दरूद शरीफ ख़त्म कर ले उसके बाद फातिहा के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआ के लिए हाथ उठाये और इस तरह से फातिहा की दुआ अल्लाह से मांगे
या अल्लाह अभी अभी क़ुरान की आयतें पड़ी गयी सिरनी का एहतेराम किया गया और या अल्लाह सभी ने तेरी महफ़िल में हाज़री दी और जो कुछ तेरी बरगाह में पढ़ा ए मेरे मौला इसमें जो भी ग़लतियाँ, कोताहिया, ख़ामियाँ जाने अनजाने में
ए जान बूझकर हो गई हो मौला तु माफ़ करने वाला हे तु रहीम हे तु करीम हे मेरे मौला उन सभी ग़लतियों को माफ़ फ़रमा दे ए अल्लाह इस सब का सवाब तेरी बरगाह मे पेश करता हु क़बूल अता फ़रमा क़बूल कर के
या अल्लाह इस सब का सबाब दो जहाँ के आका वा मौला सरकारे मुस्तफ़ा मुहम्मद सल्लल्लाहो ताआला अलय वे बसल्लम की बरगाहे रिशालत में पेश करता हु क़बूल फ़रमा
fatiha ki dua in hindi
✅ क़बूल कर के या अल्लाह इस सब का सबाब कुल फ़ाये राशेदीन तावाईन तवा-तावाईन मलाइक मुक़र्रबीन इम्मिल मुहतदीन अजबाज़े मुतह्हरात आप सभों की मुक़द्दस बरगाह में इस सब का सबाब पेश करता हु क़ुबूल अता फ़रमा
✅ क़बूल कर के या अल्लाह इस सब का सबाब कुल अम्बिया ऐ किराम एक लाख चोबीस हज़ार कमोवेश दो लाख चोबीस हज़ार जो भी तशरीफ़ लाये आप सभों की मुक़द्दस बरगाह में इस सब का सबाब पेश करता हु क़ुबूल अता फ़रमा
✅क़बूल कर के या अल्लाह इस सब का सबाब कुल ख़ानदाने चिश्तिया कुल ख़ानदाने क़दरिया कुल ख़ानदाने सोहरबरदिया जमालिया क़ुदसिया रिज़्बिया रब्बनिया मनज़ूरिया निजामिया आप सभों की मुक़द्दस बरगाह में इस सब का सबाब पेश करता हु क़ुबूल अता फ़रम
✅ क़बूल कर के या अल्लाह इस सब का सबाब ( जिस के नाम का त्योहार है और जिसकी रूह को इसका सवाब देना हैं, उनका नाम ) हुज़ूर के बसीले से पेश करता हु क़ुबूल फ़रमा. इसके बाद जो भी और दुआ माँगनी हो मांगे और पढ़े – सुब्बहाना रब्बेका रब्बिल इज़्ज़ते अम्मा या सीफ़ून वास्साला मुन अलल मुरसलीन बल्हमदों लिल्लाहि रब्बिल आलामीन
यह पढ़े