ALVIDA KI NAMAZ KI NIYAT अलविदा जुम्मा नमाज़ की नियत – हर साल रमाजन के महीने में अलविदा जुम्मा का दिन आता है यह दिन इस्लाम के लिए बहुत ख़ास होता है क्योंकि यह रमजान का आखिर जुम्मा होता है इस दिन इस्लाम के मानने वाले लोग नमाज पढ़ते है और अल्लाह पाक से अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते है
अलविदा जुमा को पहली ईद के नाम से भी जाना जाता है रमजान बाद ईद उल फ़ित्र यानी बड़ी ईद मनाया जाता है लेकिन अलविदा जुम्मा को छोटी ईद के नाम से भी पुकारा जाता है
यह नमाज साल में एक बार आता है इसलिए बहुत से मुस्लिम भाई इस नमाज की नियत की जानकारी चाहते है क्योंकि नियत भूल जाता है कोई नहीं आज के इस लेख में आपको अलविदा जुमा की नमाज़ की नियत की जानकारी दे रहे है

ALVIDA KI NAMAZ KI NIYAT
यहाँ पढ़े ALVIDA KI NAMAZ KI NIYAT हिंदी में लिखा हुआ – सबसे पहले आपको बता दे Jumatul Alvida की नमाज की नियत कुछ अलग नहीं होती है जिस तरह से हम बाकी दिन में जुमा की नमाज की नियत करते है ठीक ऐसे ही इस नमाज की भी नियत करेंगे मतलब जो नियत जुमे की होती है वही नियत करें
ALVIDA KI NAMAZ KI NIYAT
नियत की मैंने दो रक’आत नमाज जुमा की पीछे इस इमाम की वास्ते अल्लाह ताला के मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ – अल्लाहु अकबर
ALVIDA JUMA KI NAFIL NAMAZ KI NIYAT
IN HINDI
नियत करता हूँ मैं दो रक’आत नाफिल नमाज़ की, वास्ते अल्लाह ताआला के, मुह मेरा काबा शरीफ की तरफ, आल्लाहु अकबर।
IN ENGLISH
Niyat Ki Me Ne 2 Rakaat Nafil Namaz Waste Allah Taala Ke Muh Mera Kaba Sharif Ki Taraf Allahu Akbar
READ THIS