बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढ़ने के फायदे bismillah rahman rahim padhne ke fayde bismillah rahman rahim meaning in hindi बिस्मिल्लाह रहमान रहीम मंत्र
इस्लाम धर्म में कोई भी अच्छा काम या फिर नेक काम करने से पहले बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ा जाता है इस्लाम धर्म में बिस्मिल्लाह शब्द का बहुत ही ख़ास महत्व है जाने बिस्मिल्लाह के रहमान रहीम पढ़ने के फायदे क्या है
बिस्मिल्लाह दो शब्दों से मिलकर बना है बिस्मिल्लाह अरबी से निकला हुआ शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ हिंदी में “शुरू करता हु” होता है अल्लाह जो एक अरबी शब्द है जिसका मतलब अल्लाह ही होता है यह अल्लाह पाक के 99 नाम से एक नाम है इस तरह से बिस्मिल्लाह ए रहमान ए रहीम का मतलब इन हिंदी “अल्लाह के नाम से शुरू करता हु” होता है
बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढ़ने के फायदे
यहाँ पर बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढ़ने के फायदे जाने – जब कोई शख्स “बिस्मिल्लाह रहमान रहीम” कहता है – इसका मतलब वह कह रहा है – अल्लाह के नाम से शुरू करता हु इस्लाम में बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढने के बहुत से फायदे बताये जाते है ऐसे में बिस्मिल्लाह पढने के फायदे पढ़े –
बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढने से अल्लाह पाक खुश होता है इस तरह से अल्लाह पाक की नेमत आप पर होती है इसलिए बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढना चाहिए
जब कोई नेक एंव अहम् काम करे तो बिस्मिलाह पढने से उस काम में कामयाबी या फिर बरकत होती है कहते है अल्लाह पाक से मुहब्बत करते है ऐसे में आपको बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढ़ना चाहिए
जिससे आप पर अल्लाह की रहमत बरसती है अल्लाह पाक के तीन नाम – अल्लाह, रहमान, रहीम आप एक बार में बिस्मिल्लाह रहमान रहीम बोलकर लेते है इस तरह से अल्लाह पाक को यादकर आप अपने अमाल को बुलंद कर सकते है
अगर बिस्मिल्लाह पढ़कर कोई काम शुरू करे ऐसे में शैतान दूर भागता है इससे नुक्सान से बचा जा सकता है कुरान ए पाक अल्लाह की किताब है जब कुरान ए पाक की शुरुवात बिस्मिल्लाह से हुई ह
ऐसे में अपने जीवन के हर काम इसी लफ्ज से करना सवाब हासिल करने का काम है बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम का वजीफा करके बहुत से फायदे प्राप्त किया जा सकता है
यह पढ़े